Sheikhpura Drowning Case : 8 वर्षीय बालक की नदी में डूबकर हुई मौत, परिवार में मातम

Sheikhpura Drowning Case : बरबीघा थाना क्षेत्र के पनैपुर गांव निवासी नवल यादव का आठ वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार की नदी में डूबने के कारण मौत हो गई। मृतक बच्चे का फुफा हरी यादव ने बताया कि खेतों में धान की रोपाई का कार्य चल रहा था और बच्चे खेलते हुए नदी की और चला गया। इसी बीच प्रेम कुमार बांस के बने पुल पर से नदी में गिर गया। काफी खोजबीन करने के बाद नदी से शव को बरामद किया गया।

पनैपुर गांव में नदी को जेसीबी के द्वारा खोदाई की गई थी जिसके कारण काफी गहरा है। नदी पार करने के लिए बांस के पुल का ही सहारे लोगों को आवागवन करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि कही न कही जिला प्रशासन की अनदेखी है।

यह भी पढ़े : गंगा नदी में डूबी दोनों चचेरी बहनों का शव बरामद, परिवार वालों में मचा कोहराम

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

कुमार सुबिद की रिपोर्ट

Sheikhpura Drowning Case Sheikhpura Drowning Case 
Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img