BBMKU के कुलपति सुखदेव भोई के सामने नए परिसर में शिफ्टिंग होगी बड़ी चुनौती

Dhanbad- BBMKU  – विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय को लम्बे अर्से के बाद स्थायी कुलपति मिल गया है. लेकिन इसके साथ ही नये कुलपति के सामने कई चुनौतियां मुंह बाए खड़ी है. सबसी बड़ी चुनौती भेलाटांड़ में बन रहे यूनिवर्सिटी कैंपस में विवि की शिफ्टिंग की है.

बता दें कि वर्तमान में तीन अलग-अलग स्थानों पर पीजी की कक्षाएं चल रही हैं. पीजी विभागों की शिफ्टिंग में कई परेशानियां सामने आएगी. अभी तक बिल्डिंग हैंडओवर भी नहीं हुई है. सभी विभागों के पास पर्याप्त बेंच-डेस्क उपलब्ध नहीं है. आधारभूत संरचना के लिए पर्याप्त फंड की जरुरत होगी. इसके साथ ही तीन नए डिग्री कॉलेज गोमिया, टुंडी और झरिया में शिक्षकों और कर्मियों के पद को प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है.

BBMKU
BBMKU
BBMKU

सब्जेक्ट एफिलिएशन भी राज्य सरकार के स्तर पर लंबित है. कुलपति को पढ़ाई शुरू करवाने के लिए राज्य सरकार से मंजूरी के लिए प्रयास करना होगा. बीबीएमकेयू कैंपस में सेकंड फेज का निर्माण के लिए भी फंड की व्यवस्था करनी होगी. अभी सिर्फ फर्स्ट फेज का ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया चल रही है. जानकारों की मानें तो बीबीएमकेयू में कार्यकाल पूरा होने के बाद भी लंबे समय से दर्जनभर से अधिक विभागों के विभागाध्यक्ष अपने पद पर बने हुए हैं. कई डीन का कार्यकाल काफी समय पहले समाप्त हो चुका है. बावजूद इसके उनसे काम लिया जा रहा है. कॉलेजों में शिक्षकों की कमी से भी छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है.

रिपोर्ट-राजकुमार

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img