Saturday, August 2, 2025

Related Posts

ग्राहक पर ठगी और धमकी का आरोप, शोरूम मालिक ने दर्ज कराई प्राथमिकी

रांची:  सदर थाना में केपी ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक राकेश कुमार ने गिरिडीह निवासी रजत शेखर के खिलाफ ठगी और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका कोकर स्थित जीप शोरूम में रजत शेखर ग्राहक के रूप में आए थे।

रजत ने गाड़ी खरीदने की इच्छा जताई, जिसके बाद शोरूम के कर्मचारी मनीष झा ने उन्हें कार के बारे में जानकारी दी। मनीष ने बताया कि गाड़ी की बुकिंग के बाद आमतौर पर डिलीवरी में 1.5 से 2 महीने लगते हैं, लेकिन उस समय शोरूम में एक गाड़ी उपलब्ध थी। वह गाड़ी किसी अन्य ग्राहक द्वारा बुक की गई थी, जिसने बाद में अपना ऑर्डर रद्द कर दिया था। रजत ने गाड़ी की पूरी जांच-पड़ताल की और 21 किलोमीटर टेस्ट ड्राइव के बाद उसे खरीदने का निर्णय लिया। गाड़ी की कीमत 29,89,481 रुपये थी, जिसमें 89,481 रुपये की छूट दी गई।

21 अक्टूबर 2022 को रजत ने गाड़ी खरीद ली। कुछ दिनों बाद, रजत ने शोरूम पर आरोप लगाया कि उन्हें पुरानी गाड़ी बेची गई है। उन्होंने इस मुद्दे पर शोरूम में विवाद किया। शोरूम के मालिक राकेश ने ग्राहक की संतुष्टि के लिए उन्हें 1,20,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी। इसके बावजूद, रजत ने गिरिडीह उपभोक्ता फोरम में केस दर्ज कर दिया।

राकेश का कहना है कि इस केस के कारण उन्हें बार-बार गिरिडीह जाना पड़ा, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई और अंततः केस भी हार गए। इसके बाद रजत ने फोन पर धमकी देना शुरू कर दिया। राकेश का आरोप है कि रजत ने उनसे तीन जीप गाड़ियां या एक करोड़ रुपये की मांग की और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी।

राकेश के अनुसार, उनके शोरूम में अक्सर अज्ञात लोग आकर धमकी देते रहते हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe