प्रधान लिपिक के 3 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, आय से अधिक सपंत्ति मामले में कार्रवाई

औरंगाबादः प्रदेश में आय से अधिक सपंत्ति मामले कार्रवाई का सिलसिला जारी है. आर्थिक अपराध इकाई

ने जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक के 3 ठिकानो पर छापेमारी की है. प्रधान लिपिक पर आय

से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. जिले में भ्रष्ट लोक सेवकों द्वारा अवैध तरीके से धनार्जन

को लेकर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम ने जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक अमरेश राम के

रामपुर स्थित पैतृक आवास समेत उनके तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. राम प़र

आरोप है कि अपने पद का दुरूपयोग करते हुए उन्होंने अवैध तरीके से काफी अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित की है.

ईओयू सूत्रों के मुताबिक सत्यापन के दौरान में लिपिक द्वारा आय अधिक सम्पति के प्रमाण मिले है.

कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक अमरेश राम पर तथ्य की पुष्टि होने पर उनके विरूद्ध भादवि

की धारा 13(2) सह पठित धारा 13 (1)(बी), भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018

के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. 7 मार्च को आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या-13/2022 दर्ज

कर अनुसंधान आरंभ किया गया. अनुसंधान की कड़ी में ही आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम

द्वारा मंगलवार को लिपिक राम के जम्होर थाना के रामपुर स्थित पैतृक घर, औरंगाबाद शहर के

वार्ड नंबर-13, ब्रहस्थान, मिडिल स्कूल के नजदीक, मिनीबीघा स्थित मकान और

जिला कल्याण कार्यालय, कलेक्ट्रेट, औरंगाबाद स्थित कार्यालय कक्ष में एक साथ छापेमारी की गई.

रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर

बिल्ली की पिटाई का मामला थाना में दर्ज

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + eight =