Desk: सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल (एचएनआरएफएच), मुंबई ने धीरूभाई अंबानी ऑक्यूपेशनल हेल्थ (DAOH) और कम्युनिटी मेडिकल सेंटर, जामनगर के सहयोग से भारत का पहला टेली-रोबोटिक सर्जरी प्रोग्राम लॉन्च कर देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दिया है। यह अत्याधुनिक कार्यक्रम रिलायंस जियो की तेज, सुरक्षित और रियल-टाइम डिजिटल कनेक्टिविटी पर आधारित है।
दूरदराज इलाकों तक पहुंचेगी विशेषज्ञ सर्जरी:
इस पहल के तहत अब मुंबई स्थित एचएनआरएफएच के विशेषज्ञ डॉक्टर देश के अन्य शहरों और दूरस्थ क्षेत्रों में मौजूद अस्पतालों में दूर बैठकर रोबोटिक सर्जरी कर सकेंगे या वहां के डॉक्टरों को रियल-टाइम मार्गदर्शन दे सकेंगे। इससे छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के मरीजों को अपने क्षेत्र में ही विश्वस्तरीय सर्जिकल सुविधा मिल सकेगी।
पहली टेली-रोबोटिक सर्जरी जामनगर में सफल:
इस प्रोग्राम के अंतर्गत पहली टेली-रोबोटिक सर्जरी गुजरात के जामनगर स्थित कम्युनिटी मेडिकल सेंटर में सफलतापूर्वक की गई। यह सर्जरी यूरोलॉजी-ऑन्कोलॉजी विभाग के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसे भारत में टेलीमेडिसिन और रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में मील का पत्थर माना जा रहा है।
स्वदेशी तकनीक और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम:
अत्याधुनिक स्वदेशी रोबोटिक सर्जरी सिस्टम और जियो की सुरक्षित डिजिटल तकनीक की मदद से सर्जरी के दौरान सटीकता और रियल-टाइम सहयोग संभव हो सका। यह कार्यक्रम न केवल मरीजों के लिए लाभकारी है, बल्कि जामनगर और आसपास के क्षेत्रों में कार्यरत मेडिकल टीमों के प्रशिक्षण और क्षमता विकास में भी सहायक होगा। यह पहल आत्मनिर्भर भारत की सोच को भी मजबूती देती है।
एचएनआरएफएच और जियो की प्रतिबद्धता:
इस अवसर पर एचएनआरएफएच के ग्रुप सीईओ डॉ. तरंग गियानचंदानी ने कहा कि उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। टेली-रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से विशेषज्ञता अब वहीं पहुंचेगी, जहां उसकी सबसे अधिक जरूरत है। वहीं जियो प्लेटफॉर्म्स के सीओओ अनीश शाह ने कहा कि यह उपलब्धि दर्शाती है कि मजबूत डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर कैसे दूरियों को कम कर जीवनरक्षक इलाज को मरीजों के और करीब ला सकता है।
Highlights

