रांचीः राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से धोनी के नाम पर मां से बच्चे की छिनतई के मामले के उद्भेदन के लिए SIT का गठन किया गया है। इस मामले पर पुलिस की जांच तेज हो गई है। सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि हटिया डीएसपी, अरगोड़ा थानेदार सहित टेक्निकल टीम के साथ एसआईटी का गठन हुआ है। इस पूरे प्रकरण में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया है। सीसीटीवी, कॉल डंप, मोटरसाइकिल के नंबर सहित कई बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है।
नशीला बिस्किट खिलाकर दिया था घटना को अंजाम
22 अक्तूबर को वह हीनू स्थित पूजा पंडाल में थी। उसके साथ उसका डेढ़ साल का बेटा और बेटी भी थे। उसी दौरान एक बुर्के वाली महिला आई और उसने कहा की धोनी 5 हजार रूपए और एक घर सभी गरीबों को दे रहे है। यह कह उसने महिला को झांसे में लिया और हरमू इलाके स्थित बिजली ऑफिस के पास उसे लेकर आई। जहां उसे घर भी दिखाया गया। उसके बाद उसे और बच्चे को बिस्किट दिया गया। बिस्किट खाने के साथ ही महिला का सिर घूमने लगा। जिसके बाद बुर्के वाली महिला उसके बच्चे को छिन कर भाग निकली। महिला के साथ एक बाइक सवार व्यक्ति भी था।
रिपोर्टः कमल कुमार
Highlights

