पेपर लीक की एसआईटी (SIT) जांच शुरू तीन को हिरासत में लिया

पेपर लीक की एसआईटी (SIT) जांच शुरू तीन को हिरासत में लिया

रांची: एसआईटी (SIT) ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को रांची पुलिस की एसआईटी ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

इनमें एक की स्पष्ट संलिप्तता सामने आ रही है। जिसकी जांच की जा रही है। वहीं, जेएसएससी के अफसरों से एसआईटी ने पूछताछ की। पूछताछ जोनल आईजी आवासीय कार्यालय में हो रही है।

पूछताछ के बाद जेएसएससी के अफसरों ने एसआईटी (SIT) के पदाधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है।

बताया गया है कि 8 फरवरी को संबंधित पदाधिकारियों को जोनल आईजी कार्यालय बुलाया गया। जांच में सभी से सहयोग करने की बात कही गई। लेकिन, वरीय पुलिस अधिकारियों ने प्रश्न पत्र लीक करने वालों संदिग्धों के नाम बताने के लिए दबाव बनाया। अमर्यादित व्यवहार किया गया।

आयोग के सभी पदाधिकारी और कर्मी भयभीत है। आयोग के वर्तमान अध्यक्ष भी पदाधिकारियों और कर्मियों को सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनकी कार्यशैली से आयोग के कर्मी निराश हैं।

इधर, एसएसपी रांची ने एसआईटी (SIT) की मदद के लिए 4-4 सदस्यों की टीमें बनाई है।
Share with family and friends: