25.5 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

हिंसा के बाद पांकी में नियंत्रण में हालात, धारा 144 लागू

19 फरवरी तक इंटरनेट सेवा बंद, हिंसा मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी

PALAMU : पलामू के पांकी में दो समुदायों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. पुलिस पूरी तरह से एतिहात बरत रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी जारी है. इलाके में धारा 144 लागू है. जिला प्रशासन ने 19 फरवरी तक इंटरनेट सेवा को बंद रखने का फैसला किया है.

धारा 144 लागू

पांकी : मंदिर- मस्जिद में भीड़ के जुटने पर पाबंदी

नमाज के लिए मस्जिद में भीड़ के जमा होने पर रोक लगा दी गयी है. मस्जिद में मौजूद लोग ही नमाज पढ़ेंगे, अगले आदेश तक बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी रहेगी. महाशिवरात्रि मेला पर भी रोक लगा दी गयी है. मंदिर में सिर्फ चार लोगों को पूजा करने की अनुमति दी गयी है. स्कूलों को भी बंद रखा गया है.

पांकी : 1500 अज्ञात लोगों पर भी दर्ज की गयी प्राथमिकी

मामले को लेकर पुलिस ने मुखिया पति समेत 13 लोगों

को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .पथराव और आगजनी

मामले को लेकर 15 सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है.

बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर लगाए जा रहे तोरणद्वार को तोड़े

जाने के बाद दो समुदायों के बीच हिंसक टकराव शुरू हो गया था .

इस दौरान जमकर पथरबाजी और आगजनी की घटना हुई. इस दौरान पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles