स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ. मो. इंतखाब परवेज को किया गया सम्मानित
सीवान : सीवान के लाल डॉ मो. इंतखाब परवेज़ उर्फ डॉ. नाज़ स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश के
Highlights
सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मिस्टर इंडिया अवार्ड 2022 का खिताब से
सम्मानित होकर सीवान का नाम रौशन किया है.
देश में कला एवं संस्कृति, शिक्षा और स्वास्थ्य के जगत में बेहतरीन कार्य करने वाले
युवाओं को यह अवार्ड दिया जाता है. जहां नई दिल्ली में बीते शुक्रवार की शाम आयोजित
कार्यक्रम में डॉ. मो इंतखाब परवेज को मिस्टर इंडिया अवार्ड का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया.
उन्होंने इलेक्ट्रो होम्योपैथिक कैंसर अनुसंधान (Electrohomeopathy Cancer Research) कार्य में सफलता पायी है.

सीवान के लाल: डॉ. मो. इंतखाब परवेज ने बिहार को किया गौरवान्वित
दिल्ली सर्वाेच्च न्यायालय (Supreme Court) के अधिवक्ता सह इंटरनेशनल वेलफेयर ह्यूमन राइट ऑफ इंडिया (International Welfare Human Right of India) के चेयरमैन डॉ. राम अवतार शर्मा, सीनियर दिल्ली पुलिस ऑफिसर विनय त्यागी, महिला चैंपियन दिव्या आले समेत तमाम अतिथियों ने डॉ. नाज को बधाई दी. सीवान के गोरैयाकोठी क्षेत्र के मुस्तफाबाद के समीप बिंदवल निवासी मो. गुलबहार के पुत्र डॉ. मो. इंतखाब परवेज ने मिस्टर इंडिया अवार्ड लेकर सीवान क्षेत्र के साथ-साथ बिहार को गौरवान्वित किया है. कुछ महीने पूर्व उन्हें डॉ. कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया था.
सीवान के लाल: कई लोगों ने दी बधाई
डॉ. इंतखाब परवेज़ डॉक्टर की पढ़ाई करने के बाद सीवान में स्थित नाज फाउंडेशन एवं एनआईआईएमएस नाज इंतेखाब इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड इलेक्ट्रो होम्मयोपैथी कैंसर रिसर्च हॉस्पिटल (Naaz Intekhab Institute of Medical Science and Electrohomeopathy Cancer Research Hospital) सिवान इंस्टिट्यूट खोलकर छात्रों का भविष्य उज्जवल कराने व रोजगार के श्रेणी में जोड़ने के प्रयास में लगे हुए हैं. इनकी इस उपलब्धि पर उनके जानने वाले शाहिद अब्दुल्लाह, डॉ मनीष तिवारी, डॉ स्नेहा दुबे, विजय यादव, संदीप यादव, बंदना सिंह, सतेंद्र कुमार सहित अन्य ने हर्ष जताया.
रिपोर्ट: विजय