बम विस्फोट से दहला भागलपुर, ग्यारह की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल
भागलपुर: तातापुर थाना क्षेत्र के काजबली चौक पर एक बिल्डिंग में हुए विस्फोट में 11 लोग की मौत और करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. मरने वालों में एक मासूम भी शामिल है.
बताया जा रहा है कि यह घटना देर रात की है, धमाका इतना जोरदार था कि कई अगल बगल के कई मकान भी जमींदोज हो गए. करीबन एक किलोमीटर तक इसकी गुंज सुनी गई. आसपास के मकानों में लगे खिड़की की कांच सड़क पर विखरे नजर आ रहे हैं.
विस्फोट के कारणों की जानकारी नहीं मिल पा रही है, अभी पुलिस अनुसंधान में लगी हुई है.
सरकार शराब खोजने में व्यस्त, अपराधी बेलगाम- लोजपा
भागलपुर में हुए बम विस्फोट मामले पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रवक्ता ने सरकार पर तंज कसा है. चंदन सिंह ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हैं. प्रतिदिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है. लेकिन सरकार इससे बेखबर शराब ढूंढने में लगी है.
बढ़ गया है अपराधियों का बोलबाला- कांग्रेस
भागलपुर बलास्ट पर कांग्रेसी एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने सरकार पर तंज कसके हुए कहा है कि सरकार का दावा कानून के राज है, लेकिन जमीन पर अपराधी बेलगाम हैं.
।
इसे भी पढ़ सकतें है.
अम्बा प्रसाद विवाद मामले में बाबा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त किए गए कार्यमुक्त
रोहणी कोर्ट के बाहर विस्फोट, लैपटॉप बैग में हुआ धमाका
Highlights