Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

सर्दियों में भी त्वचा करेगा Glow, अगर अपनाएंगे ये तरीके….

रांचीः सर्दियों का मौसम भला किसे पसंद नहीं, सर्दियों में लोग घूमते-फिरते हैं, ठंडे मौसम का मज़ा लेते हैं और जब ठंड ज्यादा बढ़ जाए तो फिर उससे बचने के लिए कई तरीके भी अपनाते हैं। घर में हीटर जलाते हैं और धूप में भी बैठ जाते हैं।

पर इन सब में हम एक चीज भूल जाते हैं, और वो है हमारी त्वचा का ख्याल रखना, जी हां हमें सर्दियों में अपनी त्वचा का ख़ास ख्याल रखने की जरूरत है, क्योंकि सर्दियां भले ही अच्छी लगे पर इससे हमारी त्वचा पर कई तरह के नकारात्मक प्रभाव पड़ते है और ये हमारी त्वचा को रूखा और शुष्क बना देती हैं।

ऐसे में हम आपको सर्दियों में अपनी त्वचा का ख्याल रखने के कई घरेलू तरीके बताने जा रहे हैं जो कि आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा और आपकी त्वचा पर पड़ रहे ठंड के नकारात्मक प्रभाव को भी खत्म करेगा और आपकी त्वचा को इस कड़कती सर्दी में भी चमकता-दमकता रखेगा।

सनस्क्रीन है जरूरी

सर्दियों में भी त्वचा करेगा Glow, अगर अपनाएंगे ये तरीके....

हम अक्सर ऐसा सोचते हैं कि सर्दियों में हमें सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि सर्दियों में ज्यादा धूप नहीं होती तो ये हमारी त्वचा को प्रभावित नहीं करेगा पर ऐसा सोचना बेहद गलत है, क्योंकि ठंड में भी वातावरण में UV Rays मौजूद होते हैं जो हमारी त्वचा को प्रभावित करते हैं, इसीलिए त्वचा पर सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है।

ना भूलें NIGHT SKIN CARE

सर्दियों में भी त्वचा करेगा Glow, अगर अपनाएंगे ये तरीके....

इस भागती दौड़ते जिंदगी में हम अपनी त्वचा पर कई तरह के प्रोडक्ट्स लगाते हैं, जैसे कि मेकअप और भी कई तरह के कॉस्मेटिक पर उसे लगाने के बाद यह जरूरी है की हम उसे अपनी त्वचा से अच्छे से हटा कर ही सोने जाए, इसीलिए नाइट स्किन केयर बेहद जरूरी है क्योंकि रात में अगर स्क्रीन साफ रहेगा, तो सुबह आपको चमकती ग्लोइंग त्वचा मिलेगी।

स्क्रब का कमाल

सर्दियों में भी त्वचा करेगा Glow, अगर अपनाएंगे ये तरीके....

चेहरे को स्क्रब करना बेहद लाभदायक माना जाता है फिर चाहे ठंड हो या गर्मी चेहरे की सारी डेड स्किन सेल्स को बाहर निकलता है और स्किन को ग्लोइंग बनता है। और ठंड के मौसम में जब स्किन ज्यादा ड्राई हो जाती है तो डेड स्किन सेल्स निकालने में स्क्रब बेहद कारगर साबित होता है।

मॉइश्चराइजर का चमत्कार

सर्दियों में भी त्वचा करेगा Glow, अगर अपनाएंगे ये तरीके....

मॉइश्चराइजर लगन बेहद जरूरी है, क्योंकि ये हर मौसम में हमारी त्वचा को बाहर के हानिकारक प्रभाव से बचाता है इसलिए चेहरे पर सालों भर मॉइश्चराइजर लगाना बहुत जरूरी है, जिससे त्वचा स्वस्थ रहे और चेहरे की नमी और ग्लो बरकरार रहे।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...