गया : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में गया पहुंचे हैं। गुरुवार को वे सबसे पहले इमामगंज विधानसभा के लावावार पंचायत को पहुंचे थे। वहां कई योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद बोधगया प्रखंड के बतसपुर गांव को पहुंचे और डैम का निरीक्षण किया। इसके बाद काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ देख हाथ हिलाते हुए उनकी और गए। फिर नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगे। इसके बीच कुछ लोगों ने लालू यादव जिंदाबाद के किनारे लगाने शुरू कर दिए।
Highlights
पहले नीतीश कुमार जिंदाबाद फिर लालू यादव जिंदाबाद के लगे नारे
बोधगया प्रखंड के बतसपुर गांव में एक योजना से बने डैम का निरीक्षण मुख्यमंत्री ने किया। निरीक्षण के क्रम में वे काफी संख्या में जुटी महिलाओं की ओर गए। भीड़ में शामिल महिला और पुरुषों के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए जाने लगे। इसके बीच अचानक भीड़ में से ही लालू यादव जिंदाबाद के नारे भी लगने लगे। जिंदाबाद के नारे लगते ही मुखयमंत्री वापस लौट आए और फिर आगे के कार्यक्रम में शिरकत किया।
यह भी देखें :
मुख्यमंत्री ने दी गया को 14.37 अरब की राशि से योजनाओं की सौगात
गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को प्रगति यात्रा के तहत पहुंचे। सीएम ने गया जिले के तीन स्थानों पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। तकरीबन 14.37 अरब रुपए की राशि से विभिन्न योजनाओं की सौगात गया जिले को दी, जिसमें विकास पूरक कई योजनाएं हैं। वहीं, गया के प्रभावती अस्पताल में बने स्मार्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। यह हॉस्पिटल 48 करोड़ की लागत से बना है, जिसमें 29 करोड़ रुपए की लागत से भवन बनकर तैयार हुआ है।
यह भी पढ़े : नीतीश कुमार आज Gaya में करेंगे प्रगति यात्रा, देंगे कई बड़ी सौगात
आशीष कुमार की रिपोर्ट