पटना : बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र का आज यानी मंगलवार को 11वां दिन है। सदन के भीतर विपक्ष की तरफ से जोरदार हंगामा किया जा रहा है। विपक्ष के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। नीतीश कुमार से विपक्ष ने कहा कि मुझे लिखकर दीजिए की कार्रवाई करेंगे। बिहार विधानसभा के भीतर राजद के विधायक शिक्षा के मुद्दों को लेकर हंगामा कर रहे हैं। साथ ही विपक्ष के नेताओं हंगामा करते हुए बेल तक पहुंचे।
अपराधी घटनाओं को लेकर कांग्रेस विधायक राजेश कुमार ने सरकार पर जमकर हमला बोला
बिहार विधानसभा बजट सत्र के 11वें दिन भी सदन की शुरुआत होने से पहले कांग्रेस विधायक राजेश कुमार ने बिहार में बढ़ते अपराधी घटनाओं को लेकर सरकार पर हमला किया है। राजेश कुमार ने कहा कि होली में इस तरह अपराधिक घटनाएं बढ़ गई है, जैसे की लोग होली मना रहे हैं। बिहार में खून की होली खेली जा रही है। उन्होंने राबड़ी देवी के ईडी के समन को लेकर कहा कि यह नौटंकी बीजेपी वाले करवा रहे हैं। यह चुनाव तक चलते रहेगा लेकिन लोग डरने वाले नहीं है।
बिहार में अपराधी घटना ज्यादा, कोई लोग सुरक्षित नहीं – विधायक चंद्रशेखर प्रसाद
बिहार में बढ़ते अपराधी घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक व पूर्व मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि राज्य में अपराधी घटनाएं बढ़ गई है, कोई लोग सुरक्षित नहीं है। कानून को सेवा करने वाले भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं है। पुलिस वाले को निहत्थे हत्या कर दी जाती है। वहीं राबड़ी देवी को ईडी के समन को लेकर कहा कि जो मनुवाद के खिलाफ बोलेगा उसको सीबीआई और अन्य एजेंसी से डराने का प्रयास करते हैं। लेकिन लालू यादव डरने वाले नहीं है।
सरकार सिर्फ बजट पेश करती है लेकिन चर्चा पर डरती है – भाकपा माले
बिहार विधानसभा बजट सत्र के 11वें दिन भी विपक्ष के तमाम विधायकों ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरते दिखे। इसके साथ ही साथ आज सदन में पांच विभागों को लेकर बजट पर चर्चा होगी। उसको लेकर भाकपा माले विधायकों ने कहा कि सरकार सिर्फ बजट पेश करती है लेकिन चर्चा पर डरती है।
यह भी देखें :
ED के समन पर राबड़ी देवी के पूछताछ पर बिहार में जमकर हो रही है राजनीति
लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से ईडी के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने मामले में जमकर राजनीति हो रही है। एक तरफ जहां सत्ता पक्ष इसे सही बता रही है। वहीं दूसरी तरफ राजद सहित तमाम विपक्षी पार्टियों इसे दलितों का आवाज उठाए वाले लोगों के खिलाफ मौजूदा सरकार इस तरह से फंसाती है।
RJD के विधायक सदन के बेल में पहुंचे और रिपोर्टर्स टेबल को पटकने लगे
बिहार विधानसभा में विपक्ष की तरफ से जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। शिक्षा विभाग के सवाल पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। राजद के विधायक सदन के बेल में पहुंचे और रिपोर्टर्स टेबल को पटकने लगे। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार सदन में उठ खड़े हुए। नीतीश कुमार ने विपक्ष के हंगामे पर पहले खूब ताली बजाई और उसके बाद खड़े होकर सदन में बोले। सरकार जवाब देना चाहती है लेकिन आप लोग सुना नहीं चाहते हैं। आप लोग मेरी शिकायत कर रहे थे, इसलिए हम ताली बजा रहे थे। खूब मेरे खिलाफ बोलिए हम ताली बजाएंगे।
BJP षड्यंत्र रचकर लालू परिवार को फंसाना चाहती है – सुनील कुमार
पूर्व सीएम राबड़ी देवी आज ईडी दफ्तर में पेश हुई है। जिसको लेकर राजद के बिहार विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सरकार जितना भी डरा ले लेकिन राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार कभी झुकेगी नहीं। इसके साथ ही साथ सुनील कुमार ने कहा कि विधानसभा का चुनाव है। इसलिए बीजेपी वाले षड्यंत्र रचकर लालू परिवार को फंसाना चाहती है लेकिन उनकी नाकामी फेल हो जाएगी।
तेजस्वी यादव अब डिजिटल फ्रॉड भी हो गए हैं – नीरज कुमार
बिहार में बढ़ते अपराधी घटनाओं को लेकर तेजस्वी यादव ने जो आंकड़े दिए उसको लेकर जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता व परिषद सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी अब डिजिटल फ्रॉड भी हो गए हैं। आंकड़े कुछ दिया गया है लेकिन तेजस्वी यादव डिजिटल फ्रॉड कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार भ्रष्टाचार और फ्रॉड में नंबर वन है।
यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा Live : नालंदा की घटना पर सदन में विपक्ष का हंगामा, सीएम ने लगायी क्लास
विवेक रंजन और महीप राज की रिपोर्ट
Highlights