कोयलांचल में लोहा तस्करी जोरों पर, खदान बंद होने का फायदा उठा रहे तस्कर

झरियाः कोयलांचल में सिर्फ कोयला चोरी ही नहीं लोहा चोरी भी बड़े पैमाने में हो रही ही. प्रशासन से लेकर कंपनी के अधिकारी तक लोहा चोरो पर लगाम लगाने में असमर्थ साबित हो रहे ही. ताजा मामला सेल कोलियरी डिवीज़न के चासनाला डीपमाइन खदान से प्रकाश में आया है. जहां लोहा चोरो ने कई दिनों से आतंक मचा रखा हैं. जो क्षेत्र सहित पूरे चासनाला कोलियरी में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इन दिनों लोहा चोरो के सामने पाथरडीह पुलिस और सेल चासनाला की सुरक्षा विभाग नतमस्तक हैं. इस सेंघमारी और चोरी से पाथरडीह पुलिस और सुरक्षा विभाग अनभिज्ञ है. अधिकारी से बात करने पर बताया जाता है कि सेल सुरक्षा विभाग ने कोई लिखित शिकायत नही दी हैं. सेल चासनाला के सुरक्षा अधिकारी का कहना होता हैं कि प्रबंधक द्वारा चोरी की लिखित शिकायत नहीं दी जाती है.

लोह सामग्री की चोरी की भनक किसी को नहीं होने से साफ प्रतीत होता है कि मिलीभगत से कोलियरी को लूटने का कार्य जारी हैं. होमगार्ड जवान बिमलेश यादव करवाते हैं चोरी चोरों के साथ सिंडिकेट में शामिल है. विमलेश यादव होमगार्ड का जवान कहलाते हैं अपने आप को पाथरडीह थाना में ड्राइवर है. क्षेत्र में सक्रिय लोहा तस्कर रंजन सिंह के गिरोह द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों क्विंटल लोहा की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

रिपोर्ट- सचिन सिंह

Share with family and friends: