पटना : बिहार विधानसभा के सचिवालय स्थित एनएक्ससी भवन में आयोजित कार्यक्रम में आज समाज कल्याण मंत्री श्रवण कुमार ने अपने हाथों से नव नियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र बांटा। वहीं आपको बताते चलें कि 11 अनुशंसित सहायक निर्देशक पद के लिए नियुक्त किया गया है। वहीं तीन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा बाल संरक्षक सेवा के लिए नियुक्त किया गया है।
समाज कल्याण विभाग के द्वारा नवनियुक्त 14 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। बता दें कि मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जिसका कोई सहारा नहीं है, उसका समाज कल्याण विभाग सहारा है। वहीं आगे उन्होंने कहा कि लगातार नीतीश सरकार रोजगार देने में नई कृतिमान स्थापित कर रही है।
वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के द्वारा उठाई गई सवाल पर कहा कि क्या उनके साथ हम थे तो क्या लोगों को नियुक्ति पत्र नहीं देते थे। उनको भी खुशी होना चाहिए कि हमारे राज्य में लोगों को नौकरी मिल रहा है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट