घाटशिला उपचुनाव: 2025 में JMM ने स्व. रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी जल्द औपचारिक घोषणा करेगी। मंत्री बनाए जाने की अटकलें भी तेज। पढ़ें पूरी खबर।
रांची: घाटशिला उपचुनाव में JMM ने अपना उम्मीदवार लगभग तय कर लिया है। स्वर्गीय विधायक रामदास सोरेन के बड़े बेटे सोमेश सोरेन को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने पर सहमति बन गई है। घाटशिला विधानसभा कमेटी ने सर्वसम्मति से उनके नाम को प्रदेश कमेटी को भेज दिया है। जल्द ही JMM इसकी औपचारिक घोषणा करने वाली है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उपचुनाव से पहले ही सोमेश सोरेन को मंत्री बनाए जाने की संभावना भी जताई जा रही है। इससे पहले मधुपुर और डुमरी उपचुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो रणनीतिक मास्टर स्ट्रोक खेले थे, उसे घाटशिला में भी दोहराए जाने की पूरी संभावना है।
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि स्व. रामदास सोरेन की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए JMM ने परिवार को ही आगे करने का फैसला लिया है। इससे एक ओर सहानुभूति लहर का फायदा मिलेगा, वहीं स्थानीय संगठन को भी मजबूती मिलेगी। अब सबकी निगाहें JMM की औपचारिक घोषणा और चुनावी रणनीति पर टिकी हैं।
Highlights