Sunday, September 28, 2025

बेटा हुआ परीक्षा में फेल, मां-बाप ने परिवार के साथ मनाया जश्न

Desk. परीक्षा पास करने पर जश्न का माहौल तो आम बात है, लेकिन शायद ही सुना होगा कि परीक्षा में फेल हो जाने के बाद भी परिवार में जश्न मन रहा हो। ऐसा ही मामला कर्नाटक में सामने आया है। यहां बेटे के फेल हो जाने के बाद भी उसके मां-बाप और परिवार ने पार्टी मनाई।

परीक्षा में फेल होने पर भी मनाया जश्न

दरअसल, दंपती ने अपने बेटे के दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर उसके ईमानदार प्रयासों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया। जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के बागलकोट के एक निजी स्कूल के छात्र को राज्य बोर्ड परीक्षा में 625 में से केवल 200 अंक मिले और वह किसी भी विषय में पास नहीं हो पाया। लेकिन उसे डांटने के बजाय उसके माता-पिता ने उसका हौसला बढ़ाने का फैसला किया।

उन्होंने उसे खुश करने तथा अगले प्रयास में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केक और मिठाई का ऑर्डर दिया। उनके पिता ने कहा कि बेटे ने ईमानदारी से पढ़ाई की और परीक्षाओं को गंभीरता से लिया, भले ही परिणाम उसके प्रयासों के अनुकूल नहीं रहा। परिवार ने कहा कि जश्न मनाने से उसे अपनी निराशा से उबरने में मदद मिली।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe