बोकारो : जरीडीह थाना क्षेत्र के गायत्री नगर बालीडीह निवासी 50 वर्षीय सत्यप्रकाश केशरी ने आज बोकारो के गरगा नदी के डैम से छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि छलांग लगाने वाले का बेटा अपने पिता को बचाने के दौरान जख्मी हो गया.
बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति घर से निकल कर अचानक डैम तरफ जाने लगा, तभी उसका बेटा कुनल केशरी उन्हें देखकर उनके पीछे चल पड़ा. जब डैम पहुंचा तो अपने पिता को डैम में गिरा देखा. उसके बाद उसने भी डैम में कूदकर उसे बचाने का प्रयास किया. इस क्रम में वह जख्मी हो गया.
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि सत्यप्रकाश घर से निकलकर डैम तरफ आया जहां पैर स्लिप करने के कारण डैम में गिरकर डूब गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा जाल लगाकर उसे बाहर निकला गया. इसके बाद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना बालीडीह पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.
रिपोर्ट : चुमन कुमार