दंपती का पुत्र मुख्यमंत्री सचिवालय में हैं अधिकारी
पलामू : जिले के टाउन थाना क्षेत्र में कुंड मोहल्ला के इलाके में एक दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। दंपति का पुत्र मुख्यमंत्री सचिवालय में अधिकारी हैं। मामला हाईप्रोफाइल है।
घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। मौके पर पलामू के एसपी चंदन सिन्हा भी पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच कर जांच कर रही है।