गर्भवती महिला की पीट-पीटकर निर्मम हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे SP

गर्भवती महिला की पीट-पीटकर निर्मम हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे SP

बलिया (बेगूसराय) : बलिया अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के अवध तिरहुत सड़क पर परोरा बजरंगबली चौक से 100 मीटर पश्चिम सड़क किनारे नवविवाहित गर्भवती महिला की निर्मम हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या का मामला काफी अनसुलझा रहने के कारण पुलिस प्रशासन मामले को सुलझाने के प्रयास में लगी हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय जिला सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस कार्रवाई करते हुए मृतक महिला के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस ने सड़क किनारे से शव को बरामद किया है। घटना की सूचना पाकर शुक्रवार की सुबह बेगूसराय एसपी मनीष ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पूरे मामले की जांच करने का आदेश निर्गत किया है। वहीं घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाकर नमूने एकत्र की जा रही है। एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक महिला बिंदु देवी (21 वर्ष) पति हरखित कुमार महतो ग्राम साहेबपुर कमाल वार्ड नंबर-8 के रहने वाली है। मायके और ससुराल की दूरी लगभग दो किलोमीटर के अंदर है। जबकि घटनास्थल बिल्कुल मायके के सामने घर के करीब लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर निर्मम हत्या हुई है। शव को देखने से ऐसा लगता है कि मृतक महिला की हत्या पीट-पीटकर की गई है। मृतक महिला लगभग तीन महीना की गर्भवती भी है। जिसकी शादी इसी वर्ष मार्च महीने में हुई थी।

यह भी देखें :

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही इस हत्या का पर्दा उठेगा। फिलहाल पूछताछ मृतक के ससुराल वालों एवं मायके वालों से की जा रही है। मृतक महिला का मायके इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सानहा उत्तर पंचायत के नया टोला सनहा है। उन्होंने बताया कि घटना गुरुवार की रात से लेकर अहले सुबह के बीच घटित हुई है। वहीं घटनास्थल पर मौजूद मृतक बिंदु देवी के मायके से आए हुए कई परिजनों का यह भी कहना था कि उसके पति के द्वारा बीती रात तीन बजे फोन करके बुलाया गया था। तब मृतक महिला अपने मायके में ही कुछ दिनों से रह रही थी। पति-पत्नी के बीच भी गहना जेवर को लेकर विवाद का कारण सामने आ रहा है। घटनास्थल पर एसपी के अलावा बलिया डीएसपी नेहा कुमारी और थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सहित पुलिस बल भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : अपराधियों का तांडव, गोलीबारी से घायल छात्रा की मौत

अजय सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: