SAMASTIPUR की जनता के लिए हमने काफी विकास का काम किया है, आगे भी जारी रहेगा- नित्यानंद राय

SAMASTIPUR

समस्तीपुर: समस्तीपुर के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान समस्तीपुर भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें – CANCER देखभाल के क्षेत्र में चुनौतियों से पार पाने के लिए भौतिक विज्ञान के विशेषज्ञों ने किया विचार-विमर्श

जनसंपर्क के दौरान हमारे संवाददाता आर के रौशन ने नित्यानंद राय से खास बातचीत की। बातचीत के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने अपने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद कहा और कहा कि आप की बदौलत ही हम सांसद बने और फिर केंद्र में मंत्री भी बने। हमने मंत्रालय के काम को देखते हुए भी क्षेत्र की समस्याओं के निदान पर काम किया कर अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास के कई काम किये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र में करीब 500 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया।

यह भी पढ़ें – औरंगाबाद से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी का दावा, जनता ने मूड बना लिया है

क्षेत्र में बिजली की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था की गई, कोरोना काल में यहां के लोगों वैक्सीन की व्यवस्था कराइ। यहां के करीब एक लाख लोगों को व्यापार और स्वरोजगार के लिए करीब 1100 करोड़ रूपये मुद्रा लोन दिया गया जिससे आज वे खुश हैं। इतना ही नहीं उस व्यापार से इस क्षेत्र के करीब 4 से 5 लाख लोगों को रोजगार मिला है। यह मोदी जी की विकास की गंगा है जो कि जन जन तक पहुंची है। नित्यानंद राय ने अपने आगामी चुनावी मुद्दा के नाम पर कहा कि मोदी नाम केवलम।

यह भी पढ़ें – BANKA में तेजस्वी ने कहा, अगर चाचा नहीं पलटते तो हम और भी काम करते

अभी बहुत बड़ी चीजें हैं आगामी चुनाव के लिए जो कि है मोदी की गारंटी। पिछले 70 वर्षों में जो काम नहीं हुआ वह इन 10 वर्षों में किया गया। अभी भी जो काम बच रहा है उस काम को हम इस कार्यकाल में पूर्ण करेंगे। प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये गए आयुष्मान योजना से उजियारपूर के करीब 13 हजार मरीजों अपना इलाज करवाया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। केंद्र की सिंचाई योजना से यहां के किसानों को बहुत सहूलियत मिली है। यह सारी योजनाएं अभी लगातार जारी रहेंगी।

रोजगार के मुद्दे बात करते हुए उन्होंने कहा कि यही रोजगार का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है बल्कि रोजगार सृजित हुआ है। अभी तक लाखों लोगों को रोजगार मिला है और आगे भी लोगों को मिलेगा। इस दौरान नित्यानंद राय ने फिर से अपनी जीत का दावा किया और कहा कि इस बार हम पिछली जीत से कहीं दो गुना अधिक वोट से जीत हासिल करेंगे।

 

समस्तीपुर से आर के रौशन की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

SAMASTIPUR

SAMASTIPUR
SAMASTIPUR
SAMASTIPUR
SAMASTIPUR
SAMASTIPUR
SAMASTIPUR

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img