34.5 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस टीम की छापेमारी

स्पेशल विजिलेंस यूनिट की तीन टीमों की छापेमारी

गोरखपुर स्थित पैतृक आवास सहित बोधगया के 2 ठिकानों पर छापेमारी

गया : बिहार में एक बार फिर शिक्षा का मंदिर कलंकित हुआ है. जिसके जिम्मेदार सर्वाेच्च शिक्षण संस्थान विश्वविद्यालय के सबसे बड़े पदाधिकारी कुलपति हैं. मामला मगध विश्वविद्यालय का है. कुलपति प्रो. राजेन्द्र प्रसाद के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस की टीम छापेमारी कर रही है. कार्रवाई के जद में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार भी है.

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस टीम की छापेमारी

मामला अवैध खरीददारी और फायदा पहुंचाने के लिए रिश्तेदारों की एजेंसी को काम देने का है. राजेन्द्र प्रसाद पर बीस करोड़ की अवैध खरीद का मामला उगाजर हुआ है. प्रो. राजेंद्र प्रसाद समेत तीन के खिलाफ अनियमितता के मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आईपीसी की धारा 120बी, 420 और आरडब्लू के सेक्शन 12, 13 और 13बी के साथ-साथ पीसी एक्ट 1988 के तहत केस दर्ज करवाया है. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए स्पेशल विजिलेंस की तीन टीम काम कर रही है.

कुलपति के उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही बोधगया में 2 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. बोधगया स्थित आवास और कार्यालय पर भी रेड डाला गया है.

इन पर दर्ज किया गया है मामला

विजिलेंस विभाग के एडीजी नैयर हसनैन खां ने बताया है कि पटना की स्पेशल निगरानी टीम ने फरवरी 2021 में एक कांड दर्ज किया था. इसी के तहत बोधगया के मगध विवि के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद, कुलपति के नीजी सचिव सह असिस्टेंट सुबोध कुमार, लखनऊ की एक प्रिंटिंग कंपनी पूर्वा ग्राफिक्स एन्ड ऑफसेट, एक्सएलआईसीटी सॉफ्टवेयर, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के फाइनेंस अ़फसर ओमप्रकाश सिंह तथा पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार जीतेन्द्र कुमार के खिलाफ कांड दर्ज किया गया. इसी केस में मगध विवि के कुलपति के खिलाफ निगरानी कोर्ट से सर्च का आदेश मिला था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई हो रही है.

रिपोर्ट : राममूर्ति पाठक

निजी विश्वविद्यालय की कार्यशैली से राज्यपाल नाराज, कहा- शिक्षा को ना बनाएं व्यवसाय

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles