तेज रफ्तार बोलेरो ने 2 युवकों को कुचला, मौके पर मौत

नौबतपुर : थाने के बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे-78 पर कर्णपूरा गांव के पास मंगलवार की रात तेज रफ्तार बेकाबू हुए बोलेरो ने दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सुजीत कुमार 30 वर्ष पिता तारकेशवर राम और अमिरकन राम 40 वर्ष पिता स्वर्गीय मदन राम के रूप में हुई है। ये दोनों बिक्रम के बड़की बलियारी गांव के निवासी था। बताया जाता है की बाइक सवार दोनों युवकों बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे 78 पर कर्णपूरा गांव बने अवैध कट को क्रॉस कर रहा था।

इसी दौरान कन्हौली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने दोनों को कुचल दिया। जिससे दोनों बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद बोलेरो के चालक बोलोरो को छोड़कर फरार हो गया। जोरदार टक्कर में बोलेरो के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय बोलोरो की गति 110 से ज्यादा होने का अनुमान है। जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों व ग्रामीणों ने भीषण हादसा देखा तो उनकी रूह कांप गई ओर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

यह भी देखें :

ग्रामीणों ने तुरंत हादसे की सूचना नौबतपुर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटनाग्रस्त बोलोरो का रजिस्ट्रेशन नंबर BR27B 9669 है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो और बाइक को जब्त कर थाने ले गई। मौत खबर गांव में पहुंचते ही परिजनों में मातम छा गया और घर वाले का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े : नवीन कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण

अवनीश कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img