Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

रोहित के जन्मदिन पर मुंबई इंडियंस ने खोला जीत का खाता, राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया

मुंबई : रोहित के जन्मदिन पर मुंबई इंडियंस ने खोला जीत का खाता- मुंबई इंडियंस को

आखिरकार इस सीजन की पहली जीत नसीब हो गई है.

कप्तान रोहित शर्मा के बर्थडे पर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से मात देकर जीत दर्ज की.

इस सीजन में लगातार 8 हार के बाद मुंबई इंडियंस की यह पहली जीत है,

ऐसे में टीम और फैन्स के लिए ये काफी यादगार रहा.

मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए चार रनों की जरूरत थी,

लेकिन पहली बॉल पर ही कायरन पोलार्ड आउट हो गए. हालांकि,

अगली बॉल पर ही डेनिएल सैम्स ने छक्का मारकर मैच खत्म किया

और मुंबई के नाम इस सीजन की पहली जीत दर्ज हुई.

सूर्यकुमार यादव ने खेली शानदार 51 रनों की पारी

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 158 का स्कोर बनाया था, जवाब में मुंबई इंडियंस ने आखिर में जाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शानदार 51 रनों की पारी खेली. हालांकि, बर्थडे बॉय रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर ही आउट हो गए.

शानदार फॉर्म में नज़र आए जोस बटलर

राजस्थान के लिए इस मैच में बेहतरीन शरुआत नहीं हुई थी और देवदत्त पडिक्कल जल्दी ही पवेलियन लौटे. एक छोर से विकेट गिर रहे थे, तो दूसरी ओर जोस बटलर शानदार फॉर्म में नज़र आए. इस सीजन में बटलर का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है, जहां वह विरोधी टीम पर बरस रहे हैं. इस मैच में भी जोस बटलर ने 67 रनों की पारी खेली. अंत में रविचंद्रन अश्विन ने तूफानी 21 रन बनाए और टीम को 158 तक पहुंचाने में मदद की.

मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए है. डेवाल्ड ब्रेविस एवं जयदेव उनादकट की जगह टिम डेविड और कुमार कार्तिकेय को चांस दिया गया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम में कोई बदलाव नहीं है.

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe