Sports: भारतीय महिला टीम विश्व विजेता बनकर दिल्ली आ गई है. कल (5 नवंबर) पूरी टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि भारतीय महिला टीम ने बीते 2 नवंबर को खेले गए आईसीसी माहिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हारकर खिताब अपने नाम किया था. मुकाबले में सभी भारतीय खिलाड़ियों नें अपना अहम भूमिका निभाया था. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अपने 52 साल के सूखे को खत्म कर इतिहास रच दिया. बता दें, खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से मात देकर खिताब को अपने नाम किया था. ये फाइनल मुकाबला नवी मुंबई में खेला गया था.
कल पूरी टीम से भेंट करेंगे पीएम मोदी
मिली जानकारी के अनुसार कल पीएम मोदी विजेता टीम से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के बाद सभी एक साथ ब्रेकफास्ट करेंगे. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब पीएम किसी विजेता टीम से मुलाकात कर रहे हैं. पिछले साल खेले गए मेंस टी20 विश्व कप 2024 में जब भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी, तब भी पीएम मोदी ने सभी के साथ मुलाकात की थी. यहां बात केवल जीत की नहीं है. पीएम तब सभी खिलाड़ियों के साथ मौजूद थे जब भारतीय टीम को मेंस वनडे वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा था. टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर पीएम ने उस समय सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया था.




































