Sports News: खेल मंत्रालय ने खेल परियोजना के तहत दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को तोड़ने का फैसला लिया है. खेल मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से ये खबर निकल के सामने आई है कि इस जगह पर ‘स्पोर्ट्स सिटी’ बनाई जाएगी. स्पोर्ट्स सिटी को लेकर 102 एकड़ की भूमि सरकार के द्वारा तय किया गया है. इस स्पोर्ट्स सिटी के निर्माण के लिए ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में उपयोग किए जाने वाले आधुनिक खेल मॉडल का प्रयोग किया जाएगा.
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अत्याधुनिक खेल को लेकर है. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को तोड़ने की जरूरत इस लिए पड़ी. क्योंकि यह जमीन सरकार के द्वारा दी गई 102 एकड़ के अंतर्गत आ रही थी. नई स्पोर्ट्स सिटी 102 एकड़ में फैली होगी, जो इस देश की प्रमुख खेल सुविधाओं में से एक बनाएगी.
Sports News: इन आयोजनों के लिए बनाया गया था स्टेडियम
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का निर्माण साल 1982 में हुआ था. इस स्टेडियम का निर्माण एशियन गेम्स लिए किया गया था. जानकारी के लिए बता दें, इस मैदान में 1982 में हुए एशियन गेम्स का आयोजन भी किया गया था. जिसके बाद इस मैदान को 2010 में एक बार रेनोवेट भी किया गया था. रेनोवेट करने के बाद इस मैदान पर कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 का आयोजन भी किया गया था. यह मैदान एथलेटिक्स इवेंट, फुटबॉल मैच, बड़े कॉन्सर्ट और राष्ट्रीय समारोह के लिए उपयोग में लाया जाता था.
Sports News: खेला गया था वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसकी लागत करीब 30 करोड़ रुपए थी. अब इस स्टेडियम को खेल मंत्रालय के निर्देश पर तोड़ दिया जाएगा. जिसके बाद खेल के दिशा में सरकार के द्वारा उठाए गए एक कदम को नई शुरुआत मिलेगी.
Highlights




































