St. Karen’s Secondary School ने 11 जनवरी 2026 को अपने प्रथम एलुमनाई मीट का सफलतापूर्वक आयोजन किया. जो विद्यालय के इतिहास में एक स्मरणीय उपलब्धि के रूप में दर्ज हुआ. इस अवसर पर उच्च प्रबंधन के सम्मानित सदस्य निदेशक, सचिव, संयुक्त निदेशक तथा अकादमिक निदेशक की गरिमामयी उपस्थिति रही. इसके अतिरिक्त कई विशिष्ट अतिथि भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.
St. Karen’s Secondary School एलुमनाई मीट में ये रहा खास
यह एलुमनाई मीट 1999 से 2017 बैच के पूर्व छात्रों के लिए एक सच्चे ‘घर वापसी’ जैसा अनुभव रहा. जहां सभी ने अपने प्रिय विद्यालयी दिनों की यादें ताजा की. वातावरण प्रेम, हंसी, आत्मीयता और पुरानी यादों से सराबोर रहा. सारे एलुमनाई का हार्दिक स्वागत किया गया तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य एवं संगीत प्रस्तुतियां, मनोरंजक खेल और पुराने वीडियो क्लिप्स शामिल रहे, जिन्होंने सभी को अविस्मरणीय पलों की अनुभूति कराई.
मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय पुलिस सम्मेलन 2026 का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
नए बास्केटबॉल कोर्ट का किया गया उद्घाटन
इस अवसर का एक विशेष आकर्षण नए बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन रहा, जो विद्यालय की समग्र विकास तथा खेलों में उत्कृष्टता के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है. कुल मिलाकर, यह एलुमनाई मीट पुनर्मिलन, उत्सव और आपसी जुड़ाव का एक अत्यंत सफल एवं यादगार आयोजन रहा, जिसने संस्था और उसके पूर्व छात्रों के बीच आजीवन संबंधों को और सुदृढ़ किया.
Highlights

