पटना: सोमवार से राजधानी Patna के खगौल में स्थित जगजीवन राम स्टेडियम में दयानंद सिंह स्मृति राज्यस्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू होगा। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर रविवार को राजधानी पटना में टूर्नामेंट का ट्रॉफी अनावरण किया गया। ट्रॉफी अनावरण के मौके पर आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक डॉ अभिषेक सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता करेंगे। Patna Patna
यह भी पढ़ें – Bihar Diwas पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के स्टॉल का हुआ उद्घाटन
टूर्नामेंट में बिहार के सभी जिले से महिला खिलाड़ी पटना आ रही हैं जिनके रहने खाने और खेल मैदान तक आने जाने की व्यवस्था की गई है। किसी भी खिलाड़ी से कोई शुल्क नहीं ली जा रही है। इस दौरान आयोजन समिति की सह सचिव एवं मुख्य मीडिया प्रभारी पूजा ऋतुराज ने बताया कि खिलाड़ियों को सुबह 7 बजे मैदान में उपस्थित होना है। इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक अर्जुन यादव, डॉ धर्मेंद्र कुमार, मनीष सिंह, दिलीप कुमार, संयोजक जितेन्द्र कुमार, रजनीकांत श्यामल, प्रीति पाठक, किरण मिश्रा, सनीक्षा कौशिक, कंचन कुमारी, रिमझिम सिंह, मोहित श्रीवास्तव, सुनील दत्त, अमरनाथ, के साथ आयोजन समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – राजधानी में दो Kidnapping की कोशिश को पुलिस ने किया विफल, एक मामले में तो…
पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट