मोतिहारी में बड़ा सड़क हादसा, प्रदेश अध्यक्ष नीरज व उम्मीदवार ज्ञानती की मौत

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार और केसरिया विधानसभा क्षेत्र से भावी उम्मीदवार ज्ञानती देवी की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
यह दुर्घटना शनिवार देर रात एनएच-27 पर डुमरिया घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जलवा टोला के पास हुई।

LN Mishra 1 22Scope News

प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोतिहारी से हुआ था रवाना 

जानकारी के अनुसार, पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रात लगभग 10:30 बजे मोतिहारी से रवाना हुआ था। रास्ते में उन्होंने केसरिया के नया गांव की निवासी ज्ञानती देवी को भी साथ लिया। जैसे ही उनकी कार जलवा टोला के समीप पहुंची सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टक्कर इतनी जोरदार हुई कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ध्वनि सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। डुमरिया घाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से कार को काटकर नीरज कुमार के शव को बाहर निकाला। ज्ञानती देवी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी देखें :

खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार कार जा टकराई, 2 की हुई है मौत – थानाध्यक्ष 

डुमरिया घाट थानाध्यक्ष ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि एनएच-27 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार कार जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य घायल हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ज्ञानती देवी जन जागृति पार्टी की सक्रिय नेता थीं और आगामी विधानसभा चुनाव में केसरिया सीट से उम्मीदवार थीं। उनके आकस्मिक निधन से पार्टी और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़े : युवक को लूटपाट के दौरान मारी गई गोली, हालत चिंताजनक…

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img