- भाजपा तब तक आंदोलन करती रहेगी, जब तक हत्यारी सरकार को उखाड़ कर फेंक नहीं देगी- रघुवर दास
पटनाः बीजेपी की उच्च स्तरिय जांच समिति ने लाठीचार्ज और विजय सिंह मौत मामले पर प्रेस काॅफ्रेंस का आयोजन किया. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विजय सिंह मौत मामले को गंभीरता से लिया है. 4 सदस्य टीम बनाई गई है. आज सुबह 10 बजे से ही विभिन्न स्थानों में पर दौरा कर पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि 13 इलाकों से भाजपा के द्वारा शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया था. जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी होने की हैसियत से भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनहित के मुद्दे पर शांति मार्च निकाला. लेकिन जिस तरह नीतीश सरकार का व्यवहार था, वह एक प्रायोजित हिंसा का संकेत है. यह बहुत ही दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज और आंसू गैस मीर्च पाउडर का उपयोग किया गया. जिस कारण जहानाबाद के भाजपा महामंत्री विजय कुमार सिंह की शहादत हुई. इस घटना में भाजपा के पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, नेता, सांसद, विधायक सहित कई महिला कार्यकर्ता चोटिल हुए है.
रघुवर दास ने कहा कि एक हजार से ज्यादा महिलाओं को चोटे आई. जिसमें 300 से ज्यादा की हालत नाजुक है. सरकार की सोची समझी राजनीति के तहत लाठीचार्ज किया गया. बीजेपी इसकी कड़ी निंदा करता है. उन्होंने बताया कि भाजपा लाठीचार्ज की जुडिशल जांच कराना चाहता है. मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि उसे प्रेस्टीज इशु ना बनाएं और जुडिशल इंक्वायरी की घोषणा करे. ताकि सच सामने आ सके. रघुवर दास ने कहा कि जब तक हत्यारी सरकार को उखाड़ कर फेंक नहीं देगी, भाजपा तब तक आंदोलन करते रहेगें.
प्रेस काॅफ्रेंस में सांसद बीडी राम, सांसद सुनीता दुग्गल, सांसद मनोज तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सांसद रविशंकर प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

