तेलंगा खड़िया पुस्तकालय के संचालन समिति का हुआ गठन

गुमलाः जिले के सिसई प्रखंड क्षेत्र के पुराने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को नवनिर्मित प्रखंड स्तरीय तेलंगा खड़िया पुस्तकालय के संचालन समिति का गठन हुआ. पुस्तकालय संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया. सिसई विधायक जीगा सुसारन होरो की उपस्थिति में आम सभा की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया. बैठक में समाज के बुद्धिजीवी सेवानिवृत कर्मी समाज सेवी के साथ-साथ प्रखंड के लोग उपस्थित रहे. आमसभा में सर्व सहमति से पीतांबर झा को अध्यक्ष, अघनू खड़िया को कार्यकारी अध्यक्ष, देवेंद्र उरांव को सचिव और मंजू देवी को कोषाध्यक्ष चुना गया. सदस्य के रूप में 30 लोगों को चुना गया‌.

सभा में जिला परिषद अध्यक्ष किरण वाड़ा, जिला परिषद सदस्य विजयलक्ष्मी कुमारी, विधायक के पी ए अभिषेक लाकड़ा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव, प्रखंड अध्यक्ष रवि उरांव, झामुमो जिला उपाध्यक्ष शशि साहू, झामुमो युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष राजबली उरांव, झामुमो दलित मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सुजीत बैठा, झामुमो अल्पसंख्यक प्रभारी जाकिर अंसारी, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष कृष्णा उरांव, सिसई पंचायत की मुखिया शकुंतला उरांव, भदौली पंचायत के मुखिया अलविना देवी, उत्तरी बरगांव पंचायत की मुखिया सुनीता कुमारी, दक्षिणी बरगांव पंचायत के मुखिया शोभा देवी मुखिया,प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील खलखो, अंचलाधिकारी अरुणीमा एक्का, रेफरल अस्पताल सिसई की प्रभारी डॉक्टर ललित मिंज, प्रखंड समन्वयक प्रवीण कुमार, रोहित शर्मा, दीपक अधिकारी समेत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.

रिपोर्टः अमित राज

Share with family and friends: