पटना : एसटीईटी-2019 के शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर जदयू के प्रदेश कार्यालय को घेराव किया। उसके साथ ही उन्होंने प्रदेश कार्यालय में आए हुए मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात किया और अपनी समस्याओं को बताया। उसके बाद जदयू दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने लगे हैं। बता दें कि इन लोगों का मांग है कि 2019 में यह जो वैकेंसी लाई गई थी उसमें अभी कई सीट खाली है। इसलिए हम लोगों को जल्द से जल्द ज्वाइनिंग दी जाए। बता दें कि जदयू कार्यालय के बाहर भारी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद थे।
विवेक रंजन की रिपोर्ट