बढ़े पोलिंग प्रतिशत पर बीजेपी में हलचल,अमित शाह पहुँचे बीजेपी कार्यालय, गहन मंत्रणा जारी
पटना : बिहाच चुनाव के पहले चरण में बढ़े मतदान प्रतिशत पर सियासी दलों में हलचल बढ गई है। हरेक पार्टी के अंदर ये चर्चा गरम है कि बढ़े मतदान प्रतिशत से किसे फायदा होगा। इसी कड़ी में गृहमंत्री पटना स्थित बीजेपी कार्यालय पहुँचे जहाँ बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी के साथ प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मौजूद रहे।

अमित शाह ने बढ़े मतदान प्रतिशत पर नेताओं से फीडबैक लिया और आगे की रणनीति पर चर्चा की। गौरतलब हो कि पहले चरण के 121 विधानसभा सीटों पर कल ही मतदान हुआ है और आगामी 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान होना है । इसकों लेकर हरेक पार्टी और नेता वोटरों को गोलबंद करने का प्रयास कर रही है।
Highlights




































