मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मतदाता सूची में ब्लर फोटो सुधार के लिए सभी जिलों को निर्देश दिए, 4 फरवरी तक हर हाल में निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा।
photo quality रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं की फोटो की गुणवत्ता में सुधार को लेकर सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कम गुणवत्ता या ब्लर फोटो से जुड़े सभी मामलों का 4 फरवरी तक हर हाल में निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
photo quality : बीएलओ ऐप से नई फोटो अपलोड करने के निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बूथ लेवल ऑफिसर को निर्देश दिया कि वे बीएलओ ऐप के माध्यम से संबंधित मतदाताओं की नई और स्पष्ट फोटो खींचकर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि शुद्ध और त्रुटिरहित मतदाता सूची लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियाद है, इसलिए इसकी शुद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Key Highlights
मतदाता सूची में कम गुणवत्ता वाली फोटो पर सख्ती
4 फरवरी तक सभी ब्लर फोटो मामलों का निपटारा अनिवार्य
बीएलओ ऐप से नई फोटो अपलोड करने का निर्देश
ECINET पर बुक ए कॉल विद योर बीएलओ सुविधा सक्रिय
शिकायतों के त्वरित निष्पादन पर विशेष जोर
photo quality : मतदाता और बीएलओ के बीच सीधा संपर्क जरूरी
के. रवि कुमार ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र के सभी मतदाताओं को अपने बीएलओ की जानकारी होनी चाहिए और उसी प्रकार हर बीएलओ को अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं की पूरी जानकारी रखनी चाहिए। इससे मतदाता सूची में त्रुटियों के निराकरण में तेजी आएगी और विश्वास भी मजबूत होगा।
photo quality : ECINET पर बुक ए कॉल विद योर बीएलओ सुविधा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ECINET प्लेटफॉर्म पर बुक ए कॉल विद योर बीएलओ की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके जरिए मतदाता सीधे अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि इस सुविधा के तहत प्राप्त सभी शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निष्पादन किया जाए तथा बीएलओ ऐप में उपलब्ध कॉल बैक फीचर का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित हो।
इस समीक्षा बैठक का आयोजन निर्वाचन सदन, रांची से किया गया, जिसमें संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित राज्य के सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।
Highlights


