बाढ़ : बाढ़ के लॉर्ड बुद्धा स्कूल के संचालक राणा विजय सिंह के आमंत्रण पर ‘पीएचओ’ संस्था सैकड़ों छात्र-छात्राओं को टेक्निकल शिक्षा लेने के लिए मिलने वाली सरकारी सुविधा की जानकारी दी। टेक्निकल क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा लोन के रूप में 400000 रुपए दिए जाने की प्रावधान है। इसे सक्षम छात्रों द्वारा 82 किस्तों में चुकाने का भी प्रावधान है।
बताया गया कि जागरूकता के अभाव में इसका फायदा विद्यार्थी नहीं उठा पाते हैं। 42 प्रकार की कोर्सों के लिए शिक्षा लोन लेने और चुकाने संबंधित जानकारी संस्था के अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को दी गई। बता दें कि मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना के अंतर्गत स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने की योजना भी सम्मिलित है।
रिपोर्ट : अनिल कुमार