पटना : बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां बुधवार की रात कारगिल चौक पर बीएन कॉलेज छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने जमकर गुंडई मचाई है। हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे छात्रों ने कारगिल चौक पर कई गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के अलावा होटल में भी जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान कारगिल चौक पर मौजूद गांधी मैदान थाने की पुलिस छात्रों की गुंडई देखकर मौके से फरार हो गई। इस दौरान छात्रों ने दो लोगों की जमकर से पिटाई कर दी जिन्हें गंभीर हालत में पीएमसीएच भेजा गया।
आपको बता दें कि कारगिल चौक पर खड़े कई ऑटो को में उपद्रवी छात्रों ने तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर भागने लगे। पटना कॉलेज के छात्रावासों के बीच रहने वाले छात्रों का मामला पहले से ही विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए सर दर्द बना हुआ है। इस बीच बीएन कॉलेज के छात्रों किया हरकत पटना विश्वविद्यालय प्रशासन की आंतरिक व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती नजर आ रही है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

