Ranchi- राजधानी रांची में JPSC परीक्षा में हुई धांधली को लेकर राज्य भर से लाखों की संख्या में छात्र JPSC कार्यालय के समक्ष धरना देने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक इसको लेकर आज रांची के मोराबादी मैदान में छात्रों की बैठक हुई। बैठक में JPSC कार्यालय का घेराव करने की रणनीति बनाई गई।
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में दिनदहाड़े दंपत्ति पर चली गोली, महिला का मौत, आगे अब…….
JPSC परीक्षा में धांधली को लेकर इस दिन आर-पार के मूड में रहेगें छात्र – राज्यभर से आएंगे छात्र
इस मामले में एक अभ्यर्थी ने कहा कि 1 अप्रैल को राज्यभर से बड़ी संख्या में JPSC और JSSC के लाखों की संख्या में छात्र राजधानी रांची में जुटेगें। जिसके बाद JPSC कार्यालय का शांतिपूर्ण तरीके से घेराव करेगें।

ये भी पढ़ें-गैंगस्टर हो या रंगदार सभी अपराधी होंगे सलाखों के पीछे-DIG
JPSC ने हड़बड़ी में परीक्षा का आयोजन किया और फिर गड़बड़ी हो गई। राज्य के कई जगहो से पेपर लीक के आरोप लगे हैं। इसके बाद भी अभ्यर्थियों के विरोध के बावजूद JPSC ने आंसर की जारी कर दिया जिससे अभ्यर्थियों में राज्य सरकार के प्रति भारी रोष है। जिससे बाद अभ्यर्थियों ने यह निर्णय लिया है।
Highlights




































