मुजफ्फरपुर: बिहार में एक तरफ विपक्ष आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार और राज्य की पुलिस पर लगातार हमलावर है तो दूसरी तरफ सरकार और पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने का लगातार दावा करते हैं। एक बार फिर मुजफ्फरपुर में गुरुवार की अहले सुबह पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में मादक पदार्थ सप्लायर को गोली लगी है। पुलिस ने घायल तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीती रात पुलिस ने छापेमारी कर एक मादक पदार्थ तस्कर मनोज को पकड़ा था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से लाखों रूपये की ज्वेलरी और अन्य सामग्री जब्त किया तथा उसके एक अन्य सहयोगी विनोद कुमार को भी गिरफ्तार किया। विनोद के पास से पुलिस ने मादक पदार्थ भी जब्त किया। इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील के समीप एक तस्कर मनोज एक एसआई का पिस्टल छीन कर फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगा।
तस्कर के फायरिंग करने के बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चली जिसमें तस्कर मनोज घायल हो गया। पुलिस ने उसे फिर गिरफ्तार कर इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है। मामले में मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी ने बताया कि मादक तस्कर मनोज साह को लेकर उसकी निशानदेही पर जगह जगह छापेमारी की जा रही थी इसी दौरान वह एक सब इंस्पेक्टर का पिस्टल छीन कर भागने लगा।
उसने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग भी की जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो उसके पैर में लगी। फ़िलहाल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तस्कर मनोज के एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है। मनोज एक कुख्यात स्मैक तस्कर है और रेड लाइट एरिया से उसने अपना नेटवर्क पूरे शहर में फैला कर रखा है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- SHO बना लुटेरा, व्यवसायी से 35 लाख रूपये लूटे, एसपी ने दबोचा…
Sub Inspector Sub Inspector Sub Inspector Sub Inspector
Sub Inspector