अनुमंडल स्तरीय EVM Demostration Centre का किया गया उद्घाटन

समस्तीपुर : निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 134-उजियारपुर-सह-अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 138-विभूतिपुर-सह-भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, दलसिंहसराय के द्वारा संयुक्त रूप से अनुमंडल कार्यालय दलसिंहसराय में निर्वाचन आयोग बिहार पटना के निदेशानुसार अनुमंडल स्तरीय EVM Demostration Centre का उदघाटन किया गया। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि यह Demostration Centre प्रत्येक कार्यालय दिवस को पूर्वाह्न 10 बजे से संध्या के पांच बजे तक कार्यरत रहेगा।

Goal 1 22Scope News

EVM के द्वारा मतदान कराए जाने की पूर्ण जानकारी सहित मतदाताओं को जागरूक किया जाना है

Demostration Centre स्थापन का मुख्य उद्देश्य निर्वाचकों को ईवीएम के द्वारा मतदान कराए जाने की पूर्ण जानकारी सहित मतदाताओं को जागरूक किया जाना है। ईवीएम से मतदान की जानकारी प्राप्त करने एवं Dummy मत गिराने के कार्य में सहायता हेतु योग्य कर्मियों एवं मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति Demostration Centre में की गई है। कोई भी निर्वाचक स्थापित Demostration Centre पर आकर ईवीएम से मतदान की जानकारी प्राप्त करते हुए Dummy मतदान कर सकते हैं। उदघाटन सत्र में 134-उजियारपुर एवं 138-विभूतिपुर के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, अनुमंडल कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित होकर अपने अपने Dummy मतदान का प्रयोग किए।

यह भी पढ़े : तेजस्वी यादव की उम्र तेजप्रताप यादव से ज़्यादा ? Viral हो रहा लालू परिवार का चुनावी हलफनामा…

फैज की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img