फिर केसरियामय हुआ सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा तट, पुरुषोत्तम मास की पहली सोमवारी पर हजारों कांवड़िया बैद्यनाथ धाम रवाना

रिपोर्टः अंजनी कुमार कश्यप/ न्यूज 22स्कोप

भागलपुर– सावन की तीसरी व पुरुषोत्तम मास की पहली सोमवारी को लेकर सुलतानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। छह दिनों से जहां कम श्रद्धालु पहुंच रहे थे. वहीं आज हजारों श्रद्धालु पहुंचे है गंगा स्नान कर बैद्यनाथ धाम रवाना हो रहे हैं। दूर दराज से श्रद्धालुओं का जत्था सुलतानगंज पहुंच रहा है।

फिर केसरियामय हुआ सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा तट

सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा का जल बाबा बैधनाथ को प्रिय है इस वजह से देश विदेश से श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए गंगा में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। छह दिनों बाद आज पुनः उत्तरवाहिनी तट केसरियामय नजर आया। बता दें की 19 साल बाद सावन में दुर्लभ पुरुषोत्तम मास (मलमास) पड़ा है। मलमास से पूर्व हर दिन बैधनाथ धाम के लिए सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से 60 से 80.हजार तक श्रद्धालु जल उठाते थे लेकिन मलमास के बाद 12 से 18 हजार तक ही श्रद्धालु गए। आज सोमवारी पर भीड़ में इज़ाफ़ा देखा गया है।

Share with family and friends: