गोड्डा : अंधविश्वास ने ली दो की जान, चाचा ने की भतीजे और उसकी पत्नी की हत्या- झारखंड
आजादी के सात दशक बाद भी अंधविश्वास और काला जादू-टोना के मकड़जाल से बाहर नहीं निकल पाया है.
भ्रांति, भ्रम और डायन होने के शक में अब तक सैकड़ों हत्या हो चुकी है.
कई परिवार अंधविश्वास में आकर उजड़ गया है.
ताजा मामला जिले के बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया पंचायत के बड़ा सिन्नी गांव की है.
जहां एक चाचा ने अपने ही भतीजे और उसकी पत्नी को टांगी से काटकर मौत के घाट उतार दिया.
बताया जा रहा है कि हत्या लगभग रात के 2ः00 बजे की बताई जा रही है.
वहीं मृतक का नाम मंजा हेम्ब्रम पत्नी तालामय मरांडी बताया जा रहा है.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चाचा गांव के प्रधान के पास पहुंचे और सारी जानकारी गांव के प्रधान को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. इस वारदात के पीछे की वजह झाड़-फूंक और ओझा गुनी का मामला बताया जा रहा है.
ये है वजह
इस वारदात को अंजाम इसलिए दिया गया था कि श्याम हेम्ब्रम के घर में लोग बार-बार बीमार हो रहे थे. इधर, झाड़ फूंक और ओझा-गुनी का काम करने वाले एक शख्स ने उसे बताया कि घर के किसी व्यक्ति द्वारा ही टोटका कर दिया गया है. जिससे उसके घर में लोग बीमार हो रहे हैं. इसी कारण चाचा को शक हो गया. फिर चाचा ने अपने ही भतीजे और उसकी पत्नी को टांगी से काट कर मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिराफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजाभिट्टा थाना प्रभारी अमित अभिषेक आरोपी चाचा शाम हेम्ब्रम गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कांड संख्या 07/12 दर्ज की गई है. जिसमें धारा 302 आईपीसी का धारा लगाया गया है और पूरे मामले की पुलिस तहकीकात कर रही है.
रिपोर्ट: प्रिंस