पंच तत्व में विलीन हुये “अजीत दादा” समर्थकों ने दी अश्रुपुरित श्रद्धांजलि, महाराष्ट्र में तीन दिनों का राजकीय शोक
22 Scope News Desk : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की हवाई दुर्घटना में मौत के बाद पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर है। उपमुख्यमंत्री की मौत पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी संवेदना व्यक्त की है। वहीं बारामती में समर्थकों का हुजूम कल से ही उमड़ा पड़ा है। आज बरामती के विधा प्रतिष्ठान में उनका अंतिम संस्कार किया गया । जिसमें गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुये।
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिन नबीन भी कार्यक्रम में शामिल हुये। कार्यक्रम में बीजेपी के दिग्गज नेता और उनके प्रिय मित्र नागपुर से सांसद नीतिन गडकरी ऊी शामिल हुये। अंत्येष्ठी कार्यक्रम में पवार परिवार के सभी लोग शामिल थे। वहीं समर्थकों और पार्टी कार्यकर्तांओं की भीड़ से पूरा मैदान भर चुका था ।
आज अंतिम संस्कार से पूर्व उनके शव को उनके पैत्रिक गांव ले जाया गया था। जहां समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़े : व्यापार सुगमता की दिशा में सरकार की नई पहल : ‘डिरेगुलेशन फेज-2’ समय सीमा में होगा पूरा
Highlights


