Supreme Court का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, जांच जारी

डिजीटल डेस्क : Supreme Court का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, जांच जारी। देश में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार कोसुप्रीम कोर्ट  के यूट्यूब चैनल को ही हैक कर लिया गया।

हैकर्स ने सारी वीडियो को प्राइवेट करके कुछ समय के लिए इस चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी का विज्ञापन चला दिया। था। हैकर्स ने चैनल पर एक ब्लैक वीडियो चलाया जिसका टाइटल ‘ब्रैड गारलिंग हाउस : रिपल रिस्पॉन्ड्स टू द एसईसी $2 बिलियन फाइन! एक्सआरपी प्राइस प्रीडिक्शन’ था। Supreme Court प्रशासन इस पूरे मामले की जांच में जुट गया है।

हैकर्स ने Supreme Court के सभी वीडियो किए प्राइवेट

Supreme Court इस यूट्यूब चैनल पर संविधान पीठों में सुनवाई होने वाले मामलों और सार्वजनिक हित से जुड़े मामलों की सुनवाई का लाइव प्रसारण किया जाता है। हाल ही में, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए बलात्कार और हत्या के मामले में सुओ मोटो याचिका पर सुनवाई का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर किया गया था।

हैकर्स ने पहले की सुनवाई के वीडियो प्राइवेट कर दिए थे और क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी का विज्ञापन चला दिया था। हालांकि अब यूट्यूब पर वीडियो Supreme Court का चैनल खोलने पर कुछ भी नहीं दिख रहा है।

अगर आप अभी यूट्यब पर जाकर Supreme Court लिखेंगे तो चैनल तो दिखा रहा है, लेकिन उस पर क्लिक करने पर यह पेज उपलब्ध नहीं है। इसके लिए खेद है। कुछ और खोजने का प्रयास करें लिखकर आ रहा है। बता दें कि यूट्यूब चैनल पर Supreme Court के दो लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

प्रकरण सामने के बाद Supreme Court शुरू कराई प्रकरण की गहन जांच

बताया जा रहा है कि रिपल और उसके सीईओ ब्रैड गार्लिंगहाउस के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर स्कैमर्स लोगों को चूना लगा रहे हैं। ये स्कैमर्स हैक किए हुए यूट्यूब अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से कई तो मशहूर यूट्यूबर्स के हैं, जिनके लाखों सब्सक्राइबर हैं।

स्कैमर्स इन अकाउंट्स से वीडियो पोस्ट करते हैं और भारी मुनाफे का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठते हैं। लोग इन्हें रिपल का असली अकाउंट समझकर धोखा खा जाते हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से ये स्कैम चल रहा है। स्कैमर्स लोगों को थोड़े से शुरुआती निवेश पर भारी रिटर्न का लालच देते हैं।

कई लोग रिपल का चैनल समझकर इनके झांसे में आ जाते हैं और अपना पैसा गंवा बैठते हैं। फिलहाल, Supreme Court का प्रशासन वर्तमान में यूट्यूब चैनल के हैकिंग की जांच में जुटा है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img