Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

चर्चित सोनम हत्याकांड : परिजनों से मिले सुशील मोदी, SIT से की जांच की मांग

दोषी पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई

गया : जिले के इमामगंज में चर्चित सोनम हत्याकांड मामले में मृतक के परिजनों से

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी मिलने इमामगंज पहुंचे.

वहीं मृतक के परिवार वालों से पूरी जानकारी हासिल की और मृतक के परिजनों को सांत्वना भी दी.

इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की एसआईटी से जांच कराने की मांग की.

चर्चित सोनम हत्याकांड: अपराधियों को बचाने में जुटी है पुलिस- सुशील मोदी

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सोनम की हत्या में सिर्फ एक ही व्यक्ति शामिल नहीं है.

इसमें और भी कई लोग शामिल है. जिसे पुलिस जांच नहीं कर रही है.

पुलिस कहीं न कहीं अपराधियों को बचाने में जुटी हुई है.

जबकि गिरफ्तार हत्या के आरोपी शंकर दास की इमामगंज थाने के हाजत में फांसी लगाए जाने पर भी सुशील कुमार मोदी ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के बीच हाजत में कैसे एक आरोपी फांसी लगा सकता है. उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि संदिग्ध है. उन्होंने इस पूरे मामले में सरकार से एसआईटी टीम गठित कर पूरे मामले की जांच उजागर करने की बात कही.

चर्चित सोनम हत्याकांड : परिजनों से मिले सुशील मोदी, SIT से की जांच की मांग

सुशील मोदी ने सरकार पर साधा निशाना

वहीं उन्होंने बिहार में लगातार हो रहे अपराधिक मामलों पर कहा कि बिहार की पुलिस डरी हुई है. पटना में राजद समर्थकों के द्वारा थाने में हेल्पर बवाल करता है खनन विभाग में जाकर अधिकारियों को धमकाया जाता है. मोदी ने मुख्यमंत्री पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि जनता का राज है लेकिन जनता का राज है तो कार्तिकेय सिंह को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है. संतोष कुमार को गिरफ्तार किया जाए, और पूरे मामले में एसआईटी टीम की जांच किया जाए.

चर्चित सोनम हत्याकांड: मांझी सहित कई नेताओं ने की थी दोषियों को सजा दिलाने की मांग

बता दें कि चर्चित सोनम हत्याकांड के बाद पूरे इमामगंज प्रखंड में लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया था. आक्रोशित लोगों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर उतर गए थे, जहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. इस हत्याकांड के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी परिजनों से मिलने पहुंचे और दोषियों की कड़ी सजा दिलाने की बात भी कही थी. वहीं औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह भी इमामगंज पहुंचकर परिजनों को भी सांत्वना दी और दोषियों की कड़ी सजा दिलाने की बात कही थी.

रिपोर्ट: रंजन

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe