Desk. खबर मनोरंजन की दूनिया से है। ‘बिग बॉस 17’ विजेता मुनव्वर फारुकी को एक पार्टी में सुष्मिता सेन की बेटी रेने सेन के साथ स्पॉट किया गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर अजब-गजब कमेंट किया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता है।
दरअसल, बुधवार रात को मुनव्वर फारूकी को एक पार्टी में स्पॉट किया गया। इसमें उनके साथ सुष्मिता सेन की बेटी रेने सेन भी नजर आ रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मुनव्वर गाड़ी से उतरते नजर आ रहे हैं और उनके पीछे रेने सेन भी नजर आ रही है।
बता दें कि रेने सेन ने साल 2021 में शॉर्ट फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ से एक्टिंग में कदम रखा था। वहीं मुनव्वर फारूकी बिग बॉस में जीत के बाद एंजॉय कर रहे है। बता दें कि हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 17 का खिताब जीता है। इसके बाद वे लगातार पार्टियों में स्पॉट किये जा रहे हैं।