जमशेदपुरः अलकायदा के संदिग्ध आतंकवादी अब्दुल रहमान उर्फ कटकी को आज कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया गया. उनके वकील दिलीप महतो ने बताया कि जमशेदपुर में सीधे उनके ऊपर कोई केस दर्ज नहीं है. लेकिन दिल्ली में कटकी पर विभिन्न प्रकार के आईपीसी धारा के अंतर्गत कैसे चल रहे थे. जिसमें उन्हें दो मामलों में सजा हुई है और बाकी में वह बरी हुए हैं.
Highlights
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी सुनवाई
दिलीप महतो ने बताया कि अब्दुल रहमान को जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में अभी रखा जाएगा और अगले डेट से गवाही का काम शुरू होगा. इतनी जानकारी हमें एडीजे-1 के न्यायाधीश संजय उपाध्याय के कोर्ट से मिली है. ज्यादा पैनिक नहीं हो, इसलिए उन्हें बार-बार कोर्ट नहीं लाया जाएगा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही उनकी सुनवाई और गवाही होगी.
अब्दुल रहमान उर्फ कटकी पर बिष्टुपुर थाने में आतंकवादी संगठन से अलकायदा से जुड़ने, विस्तार और जेहाद के लिए युवाओं को भड़काने और देशद्रोह का प्राथमिकी 25 जनवरी 2016 को दर्ज की गई थी. अब मामले को झारखंड एटीएस की टीम देख रही है.
रिपोर्टः लाला जबीन