आरा/पूर्णिया : बिहार के भोजपुर और पूर्णिया से सड़क हादसा की खबर सामने आई है। भोजपुर जिले के पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव में सोमवार की रात स्विफ्ट डिजायर कार ने एक वृद्ध महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार, मृतक का पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव निवासी देवलखन पासवान की 68 वर्षीया पत्नी लालझारो देवी है।
रात में शौच करने के लिए जा रही थी – भांजे अनिल पासवान
इधर, मृतक के भांजे अनिल पासवान ने बताया कि सोमवार सोमवार की रात में शौच करने के लिए जा रही थी। जाने क्रम में जब वह गांव में सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे स्विफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
आर्मी की गाड़ी व मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत
वहीं पूर्णिया में एक भीषण हादसा हुआ है। जहां आर्मी की गाड़ी और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में मौके पर ही बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गया। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर खूब बवाल काटा। मृत युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुर मटिया निवासी मो. अबुल के 35 वर्षीय पुत्र मो. जावेद के रूप में हुई है।

मो. जावेद और एक अन्य दोस्त सतडोभ जा रहे थे – मो. आफताब
घटना के संबंध में घायल मो. आफताब ने बताया कि वह मो. जावेद और एक अन्य दोस्त सतडोभ जा रहे थे। सतडोभ में ही जावेद का वेल्डिंग दुकान है। दुकान जाने के लिए वह मटिया चौक पार कर रहा था उसी क्रम में एनएच-31 पर कटिहार की ओर से आ रही आर्मी की गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद आर्मी की गाड़ी वहाँ से निकल गई। इस घटना की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गई। जिसके कारण आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 को घंटों जामकर बवाल काटा।
यह भी देखें :
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाया
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर मामला को शांत करवाया और सड़क पर से जाम हटवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी मटिया चौक पर कई लोगों ने सड़क हादसे में अपनी जान गवा दी है।
यह भी पढ़े : रणवीर सेना के पूर्व एरिया कमांडर बूटन चौधरी को बिहार STF ने मुंबई से किया गिरफ्तार…
नेहा गुप्ता और श्याम नंदन की रिपोर्ट
Highlights