T20 World Cup 2026 का फुल शेड्यूल आज (25 नवंबर) जारी होने जा रहा है. T20 World Cup 2026 को लेकर आईसीसी ने अपनी तैयारी तेज कर ली है. साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप को मौजूदा चैंपियन भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करने जा रही है. यह टूर्नामेंट अगले साल के फरवरी महीने में खेला जाएगा. इस टी20 विश्व कप 2026 को लेकर आज आईसीसी फुल शेड्यूल का एलान करने जा रही है. सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इसी पर टिकी हुई है. तो चलिए जानते हैं आप इस होने वाले शेड्यूल के ऐलान को कहां लाइव देख सकते हैं.
T20 World Cup 2026: होने जा रहा है 10वां संस्करण
साल 2026 में होने वाला टी20 विश्व कप इस संस्करण का 10वां भाग होगा. 9वें टी20 विश्व कप को भारत ने अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था. शानदार मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की थी. जानकारी के लिए बता दें, टी20 विश्व कप का 9वां संस्करण साल 2024 में खेला गया था. रोमांचक मुकाबले में मैच के आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने अंतिम ओवर में बॉउंड्री पर शानदार कैच पकड़कर ट्रॉफी को भारत की झोली में दल दिया था. फाइनल मैच के इस कैच को भारत का कोई भी क्रिकेट प्रेमी नहीं भूल सकता है.
Dharmendra के अलावा किसी को नहीं मिला He-Man का टैग, जानें क्या होता है इसका मतलब
T20 World Cup 2026: शाम में होगा शेड्यूल का ऐलान
T20 World Cup 2026 को लेकर शेड्यूल का एलान आज शाम को 6:30 बजे होगा. लाइव प्रसारित के दौरान वहां भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ साथ मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज मौजूद रहेंगे.
शेड्यूल के एलान की जानकारी स्टार स्पोर्ट्स ने दी. स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ में पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पहले कभी नहीं देखा गया ऐसा शेड्यूल! हमारे साथ जुड़ें @ImRo45, @एंजेलो69मैथ्यूज, @surya_14kumar और @ImHarmanpreet ICC #T20WorldCup 2026 के कार्यक्रमों के भव्य अनावरण के लिए!’

T20 World Cup 2026: यहां देख सकते हैं लाइव
T20 World Cup 2026 शेड्यूल के एलान के लाइव प्रसारण को देखने के लिए आज आप सभी शाम 6:30 बजे स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और 3 पर जुड़ सकते हैं. वहीं ओटीटी पर आप इस शेड्यूल के एलान के लाइव प्रसारण को जियो हॉटस्पॉट ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.
T20 World Cup 2026: भारत और पाक एक ग्रुप में
T20 World Cup 2026 में ग्रुप को लेकर सभी संभावना जता रहे हैं कि भारत और पाक टीम को एक ग्रुप में रखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों टीमों को ग्रुप ए में जगह मिल सकती है. इनके साथ इस ग्रुप में नामीबिया, नीदरलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) की टीम हो सकती है. वहीं सभी कयास लगा रहे हैं कि अगर ऐसा होता है तो, भारत को एक आसान ग्रुप मिलेगा. जिसमें भारत को टक्कर देने के लिए केवल एक टीम उस ग्रुप में मौजूद रहेगी. जो टीम कोई और नहीं बल्कि भारत की चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान है.
T20 World Cup 2026: क्वालीफाई करने वाली टीमें
भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, यूएसए, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान, यूएई.
Highlights

