T20 Worldcup Final : और फिर इस तरह से चैंपियन बना भारत, 17 साल के बाद…

T20 Worldcup Final

T20 Worldcup Final

रांची – भारत ने कल रात इतिहस रचते हुए 17 साल बाद फिर से एक बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। भारत ने कल रात सांस रोक देने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही एक साथ 140 करोड़ लोगों को एक बार फिर से जश्न मनाने का मौका दे दिया।

जैसे ही भारतीय टीम के हार्दिक पांड्या ने 19वीं ओवर की 5वीं गेंद डाली इससे यह जीत तय हो गई कि भारत चैंपियन बन चुका है। जिसके बाद पूरा देश जश्न में सराबोर हो गया के लिए मानो सबसे बड़ी खुशी मिली हो। यह जीत महज एक जीत नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों के भावनाओं के साथ जुड़ा हुआ था।

T20 Worldcup Final – 30 गेंदो पर 30 रन नहीं बना पायी अफ्रीकी टीम

एक समय पर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए महज 30 गेंदो पर 30 रनों की जरुरत थी। उस समय लगा मानो फिर से एक बार भारत के हाथों से विश्वकप की ट्रॉफी फिसल गई। पर जैसे ही हार्दिक पांड्या की पहली बॉल क्लासेन के बल्ले का बाहरी हिस्सा लेते हुए रिषभ पंत के दस्तानों में समाई वैसे ही भारतीयों के लिए एक उम्मीद की किरण जाग उठी।

इसके बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अफ्रीकी टीम पर जो दबाव बनाया उससे वह आखिरी ओवर तक नहीं उबर पाया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम को 169 रनो पर ही रोक दिया। अफ्रीकी टीम को अंतिम ओवर में जीते के लिए 16 रनों की जरुरत थी।

T20 Worldcup Final – अंतिम ओवर में महज 9 रन बना पाई दक्षिण अफ्रीकी टीम

उस वक्त क्रीज पर विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर मौजूद थे। जैसे ही हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवर की पहली गेंद डाली उसे मिलर ने जोरदार प्रहार किया। गेंद हवा में मैदान से दूर जाती दिखी पर सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री के पार जाते गेंद को लपककर कैच में तब्दील कर दिया। बस यही वो कैच था जिससे भारत पहले ही मैच जीत चुका था।

उसके बाद आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 9 रन ही बना पाई और इस तरह से भारत ने 17 साल के लंबे अंतराल के बाद फिर से एक बार टी-20 का बादशाह बना। इस विश्वकप मैच के मैच जिताउ पारी खेलने के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ दी मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

दक्षिण अफ्रीकी टीम की तरफ से क्लासेन ने अर्धशतकीय 27 गेंदो पर 52 रनों की पारी खेली। डिकॉक ने 39 रन बनाए, डेविड मिलर ने 21 रनो की पारी खेली। वहीं भारतीय टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए।

T20 Worldcup Final – जाने पूरे मैच का हाल

बारबोडोस के किंग्सटन स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरो में 176 रनों का स्कोर बनाया और दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 177 रनो का लक्ष्य दिया।

टीम की शुरुआत भी अच्छी रही जब भारतीय टीम ने 2 ओवर में ही 23 रनों की शुरुआत दी पर अगले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए। उसके बाद लगातार अंतराल में तीन विकेट गिर गए। भारत ने 34 रनो पर रोहित शर्मा, रिषभ पंत, और सूर्यकुमार यादव का विकेट गंवा दिया।

अक्षर पटेल और विराट कोहली ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया

उसके बाद अक्षर पटेल और विराट कोहली ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। उसके बाद अक्षर पटेल भी 47 रनों पर आउट हो गए। विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रनो की शानदार पारी खेली।

अंतिम ओवरो में शिवम दुबे ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 176 रन तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने दो विकेट हासिल किये। वहीं नोर्किया को भी 2 विकेट मिला। यानसेन औऱ शम्शी को 1-1 विकेट मिला।

T20 Worldcup Final T20 Worldcup Final T20 Worldcup Final

Share with family and friends: