Taapsee Pannu Wedding: फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू जल्द शादी करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बो से शादी करेंगी। हालांकि उन्होंने इसकी अधिकारिक घोषणा अभी नहीं की है।
Taapsee Pannu Wedding
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तापसी पन्नू पिछले 10 साल से मैथियास बो को डेट कर रही हैं। अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। तापसी, प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, कटरीना कैफ और कियारा आडवाणी की तरह राजस्थान में सात फेरे ले सकती हैं। इसको लेकर प्लान किया जा रहा है।
तापसी पन्नू हाल ही में ‘डंकी’ फिल्म में लीड रोल में नजर आयी थी। इस फिल्म में बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान भी है। यह फिल्म हिट रही है। इसके अलावा तापसी पन्नू कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी है।
Taapsee Pannu का करियर
तापसी पन्नू हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का फेमस चेहरा है। वे हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी है। उन्होंने मॉडलिंग से करियर शुरुआत कर 2010 में तेलुगु फिल्म झुम्मंडी नादम से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने 2013 में चश्मे बद्दूर से डेब्यू किया था।